मिल मालिक को धमकियां देने वाला शिवसेना प्रधान साथियों समेत गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 10:16 PM (IST)

खन्ना (सुनील): पुलिस ने शिकायतकर्ता पुरुषोत्म अग्रवाल पुत्र पन्ना लाल अग्रवाल निवासी मकान नंबर 378 सेक्टर 3सी मेन बाजार मंडी गोबिंदगढ़ जिला फतेहगढ़ साहिब की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शिवसेना हिंदू राष्ट्र के प्रधान अनुज गुप्ता निवासी माडल टाउन अमलोह रोड खन्ना, हेमंत सिंह पुत्र करण सिंह निवासी नजदीक कब्जा फैक्ट्री रोड राधा कृष्ण मंदिर खन्ना, रणजीत शर्मा उर्फ रिंकू पुत्र साधू राम निवासी सुक्खा सिंह कालोनी गोबिंदगढ़, करनैल सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी गांव तूरां, अरुण पुत्र हरी प्रकाश निवासी गांव अंबेमाजरा एवं जिम्मी निवासी ईदगाह कालोनी मंडी गोबिंदगढ़ को ब्लैकमेल करने तथा धमकाने के आरोप में नामजद करते हुए आईपीसी की धारा 384, 323, 341, 342, 427, 506, 147, 149 एवं 120बी के अधीन नामजद करते हुए अनुज गुप्ता को साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया है। 

वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की हैष पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता पुरुषोत्म अग्रवाल ने बताया कि वह चतुरपुरा रोड अंबेमाजरा में कोटेक्स इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मिल चलाता था और वहां पर वह मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर तैनात था। पिछले करीब एक साल से व्यापार में घाटा पडऩे के चलते उसे मिल बंद करनी पड़ी। वहीं गुजारे के लिए उसने एक जिंक प्लांट चालू रखा हुआ है, जिसमें करीब 20-25 व्यक्ति लेबर का काम कर रहे हैं। जब उनकी पूरी मिल चलती थी तो तब मिल में लगभग 700 के करीब लेबर काम करती थी। घाटा पडऩे की स्थिति में भी वे करीब छह महीने तक लेबर को बिना काम कराए वेतन देता रहा। उसकी तरफ किसी भी लेबर का कोई वेतन पेंडिंग नहीं हैं। लेबर के कुछ व्यक्तियों के साथ साथ अनुज गुप्ता प्रधान शिव सेना हिंदू राष्ट्र तथा उसके साथी उसे काफी समय से ब्लैकमेल करते आ रहे थे। 

इतना ही नहीं वह फैक्ट्री में आकर शोर आदि भी मचाते थे। उपरोक्त कथित आरोपी फैक्ट्री का गेट बंद कर उन्हें पिछले काफी समय से धमकाते भी आ रहे थे। ये लोग मिल बंद करने की धमकियां देते हुए धरना आदि भी लगा रहे थे। इसी बीच अनुज गुप्ता ने उसे डरा धमकाकर कई बार उससे मोटी रकम भी हासिल की है। वह डर के मारे उसे पैसे देता रहा। इसी बीच उसने कुछ दिनों उपरांत पार्टी फंड देने की मांग करते हुए धरना लगाने की फिर धमकी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि डराने धमकाने के उपरांत साथ साथ धरना देने की धमकियां देने की एवज में वह तीन बार करीब 35 हजार रुपए उससे ले जा चुका था। घटना वाले दिन दिनांक 25 मई को जब वह फैक्ट्री में मौजूद था तो तभी अऩुज गुप्ता अपने साथियों समेत वहां आ धमका और उसने काम कर रही लेबर को बाहर भगा दिया। इसी बीच उसने उसके साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी। उसने कहा कि वह अगर पार्टी फंड के रूप में कम पैसे देगा तो इसी तरह से उसका हश्र किया जाएगा। 

जैसे ही वह डर के मारे बाहर निकल कर अपनी कार नंबर डीएल03सीसीएच-2039 पर सवार होकर मिल से बाहर जाने लगा तो मिल के गेट के आगे अनुज गुप्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे घेर लिया और कार में तोडफ़ोड़ करते हुए उसका शीशा तोड़ ड़ाला। इसी बीच अऩुज गुप्ता ने ईंट उठाते हुए पिछली खिडक़ी पर मार दी। इससे शीशा टूट गया और ईंट का टुकड़ा पिछली सीट पर गिर गया। जब मैंने कार की खिड़क़ी खोली तो अनुज गुप्ता ने उसे घेरते हुए बुरी तरह से पीटा और जान से मारने की धमकियां भी दीं। इसी तरह वह कार में सवार होकर भागने में कामयाब हो गया। इस उपरांत कथित आरोपियोंने मिल का गेट बंद करके कांटीली तार से गेट को बंद कर दिया। जिसके चलते मिल में स्टाफ के सभी लोग बंदी हो गए।अऩुज गुप्ता ने अपने साथियों तथा लेबर के पुराने व्यक्ति से मिलकर उसे डरा धमकाया और उससे रकम बटोरी। इसी तहत आज मिल में आकर फिर धावा बोला गया था स्टाफ को बंदी बनाया गया।
 

Mohit