निहंगों के हमले दौरान SHO और पुलिस के पास नहीं थे हथियार

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 08:32 AM (IST)

पटियाला( जोसन/ बलजिंदर) : कोरोना को लेकर सनौर सब्जी मंडी में रोजाना सुबह एक एस.एच.ओ. और कुछ पुलिस मुलाजिमों की ड्यूटी होती है। हैरानी है कि जब निहंगों ने पुलिस पर हमला किया तो उस समय इन पुलिस मुलाजिमों के पास कोई भी रिवाल्वर या अन्य कोई कार्बाइन नहीं थी, जिस कारण ये कथित निहंग पुलिस मुलाजिमों पर हावी हो गए। यदि सुबह पुलिस मुलाजिमों के पास हथियार होते तो इन निहंगों को सुबह ही काबू किया जा सकता था।

जब इस आप्रेशन की कमान एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने संभाली तो हालात कुछ और थे परन्तु एस.एस.पी. ने बहुत सूझबूझ और रणनीति के साथ हालात काबू किए। उन्होंने एक तरफ  गुरुघर की मर्यादा को भंग नहीं होने दिया, वहीं एस.ओ.जी. की मदद के साथ इस आप्रेशन को सफलता से पूरा कर लिया। उनकी तरफ  से पहले लगातार डेरे के रिहायशी क्वार्टरों में छिपे इन हमलावरों के साथ बातचीत जारी रखी गई परन्तु जब हमलावरों की तरफ  से बातचीत के सभी रास्ते बंद कर दिए गए तो एस.एस.पी. ने खुद आगे हो कर इस मोर्चे को संभाला।  अपनी फोर्स को लीड किया और बहुत चुस्ती व फुर्ती के साथ इस आप्रेशन को बिना किसी जानी नुक्सान के सफल बना दिया। 

Vatika