थानेदार ने की जहरीली दवाई निगल कर आत्महत्या

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 04:58 PM (IST)

तरनतारन(रमन): जिला तरनतारन में तैनात एक थानेदार ने देर शाम अपने घर में जहरीली दवाई निगल कर आत्महत्या कर ली है। इस घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. (सिटी) सुच्चा सिंह बल्ल, थाना सिटी प्रभारी इंस्पैक्टर प्रभजीत सिंह, ए.एस.आई. विपन कुमार समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचे और अगली कार्रवाई शुरू की।

जानकारी के अनुसार थानेदार सुरिंदर सिंह सेरो (51) पुत्र दलबीर सिंह निवासी ग्रीन ऐवीन्यु तरनतारन बतौर थानेदार थाना झब्बाल में करीब 3 सालों से तैनात था। सुरिंदर सिंह ड्यूटी के बाद घर वापस आ गया, जिसने शाम अपने घर में सलफास की गोलियां निगल ली। गंभीर हालत दौरान पत्नी लखविंदर कौर, बेटा हरमनबीर सिंह, बेटी हसनबीर कौर, जमाई तेजबीर सिंह गंभीर हालत में सुरिंदर सिंह को गुरु नानक देव मल्टी स्पैशलटी अस्पताल में लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। इस संबंधित डी.एस.पी. (सिटी) सु‘चा सिंह बल्ल ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर अगली जांच शुरू कर दी गई है। गुरुवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। गौर रहे कि इस घटना उपरांत समूह पुलिस विभाग में काफी मायूसी भरा माहौल पाया जा रहा है।

Vatika