कांग्रेस उम्मीदवार पर मामला दर्ज करने वाला SHO पुलिस हिरास्त में

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 03:59 PM (IST)

जालंधरः शाहकोट चुनाव दौरान कांग्रेसी नेता लाडी शेरोवालिया खिलाफ मामला दर्ज करने वाले महतपुर थाने के एस.एच. ओ. परमिन्दर सिंह बाजवा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बाजवा जालंधर के सैशन कोर्ट में खुद को सुरक्षा मुहैया करवाने की अर्जी दायर करने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें अनुशासन का उल्लंघन करने के मामले में हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ जालंधर पुलिस ने एएसआई सुखविंदर सिंह की शिकायत पर धारा 353 और 186 के अंतर्गत (एफआईआर नं 78) मामला दर्ज किया है।  

 

वहींचंडीगढ़ पुलिस द्वारा रिपोर्ट तैयार की जा रही है। कारण है पुलिस को झूठी इंफोर्मेशन देना और बाद में रिपोर्ट बनाना। बाजवा अपने गनमैन के साथ 5 मई को चंडीगढ़ में थे और रात 12.45 पर खाना खाने सेक्टर 43 के बस स्टैंड पर पहुंचे। बाजवा ने क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह और पुलिस कंट्रोल रूम को कई फोनफोन कर कहा कि - उसके सामने गैंगस्टर दिलप्रीत और रिंदा आदि बैठे हैं, जबकि उनके कई साथी बाहर है। अगर वह चाहते हैं, तो वह तुरंत उन्हें गोली मार देता हूं। इंस्पेक्टर ने परमिंदर को गोली चलाने से मना किया और कहा कि वह खुद मौके पर पहुंच रहे हैं। परमिंदर ने डीएसपी जसमिंदर सिंह से भी बात की। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सूचना गलत निकली।
 

Punjab Kesari