SHO की गिरफ्तारी पर अकाली दल का बड़ा आरोप

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 02:51 PM (IST)

जालंधर: एस.एस. ओ. परमिन्दर सिंह बाजवा को हिरासत में लिए जाने के बाद अलग -अलग राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं। इस मामले की जहां आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल खैहरा ने निंदा की है, वहीं अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा ने इस घटना को निंदनीय करार दिया है।


'पंजाब केसरी 'के साथ बातचीत करते हुए चीमा ने कहा कि एस. एच. ओ. बाजवा को पुलिस की तरफ से हिरासत में लिए जाने के पीछे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह का हाथ है। इस मामले को अकाली दल की तरफ से चुनाव कमीशन के पास ले जाया जाएगा।

चीमा ने कहा कि एक आरोपी व्यक्ति जिस पर अवैध माइनिंग का पर्चा दर्ज है, उस पर कार्रवार्इ करने की बजाए मुख्यमंत्री उसका साथ दे रहे हैं जबकि एक पुलिस अफ़सर जिसने अपनी ड्यूटी निभाई है तो उस पर कार्रवार्इ क्यों जा रही है। पंजाब पुलिस का पूरी तरह कांग्रेसीकरण हो चुका है और कैप्टन की शह पर ही बाजवा को हिरासत में लिया गया है। 

Vatika