युवक को नशे की लत लगाने के आरोप में SHO सर्बजीत निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 08:23 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(धीर/ तिलकराज): पूर्व मंत्री व विधायक राणा गुरजीत सिंह द्वारा थाना सुल्तानपुर लोधी के एस.एच.ओ. सर्बजीत सिंह पर लगाए नशे के आरोपों के बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए एस.एच.ओ. सर्बजीत सिंह को थाना सुल्तानपुर लोधी के मुखी के पद से निलंबित कर दिया है।

राणा गुरजीत सिंह ने एस.एच.ओ. सर्बजीत सिंह पर कथित रूप से यह आरोप लगाए थे कि एक नौजवान को इन्होंने नशे देकर नशे की लत लगाई थी। जिसके बारे में उन्होंने शिकयत के बाद उच्च अधिकारियों से इसकी जांच की गुहार लगाई थी लेकिन 15 महीने के बाद सरकार द्वारा सुनवाई होने के कारण व एस.एच.ओ. पर कोई कार्रवाई न होने के कारण मीडिया में उजागर किया था। जिस पर कैप्टन सरकार ने कार्रवाई करते हुए एस.एच.ओ. सर्बजीत सिंह को निलंबित कर नए एस.एच.ओ. सुरजीत सिंह पत्तड़ को थाना सुल्तानपुर लोधी में तैनात कर दिया है।

Anjna