पंचायती चुनाव में व्यक्ति की मौत मामले में थाना ममदोट का SHO सस्पैंड

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 09:38 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): पंचायती चुनावों के दौरान कस्बा ममदोट के गांव लखमीर के हिठाड़ में कुछ लोगों द्वारा पोलिंग स्टेशन पर आकर बैलेट पेपरों को आग लगाने और गाड़ी पर फरार होते समय एक व्यक्ति को कुचल कर मार देने के मामले में आई.जी. फिरोजपुर मुखविन्द्र सिंह छीना के दिशा-निर्देशानुसार थाना ममदोट के एस.एच.ओ. रणजीत सिंह को सस्पैंड कर दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार आरोप है कि लखमीर के हिठाड़ पोलिंग स्टेशन पर मतदान के समय संबंधित थाना ममदोट की पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे और नाकाम प्रबंधों के चलते एक आदमी की मौत हुई थी और बैलेट पेपर जला दिए गए थे। इस घटना के चलते चुनाव आयोग पंजाब की ओर से लखमीर के हिठाड़ मतदान केन्द्र पर दोबारा मतदान करवाया गया था। दूसरी ओर एस.एच.ओ. रणजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने चुनाव को लेकर पुख्ता इंतजाम किए थे। 

Vatika