पंजाब में इस थाने का एस.एच.ओ. Suspend, लगे ये गंभीर आरोप
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 08:42 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद):अपने काम में लापरवाही करने, केसों का समय पर निपटारा न करने तथा लोगों से सही व्यवहार न करने के आरोप में जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर आदित्य ने घुम्मन पुलिस स्टेशन के इंचार्ज गुरसेवक सिंह को सस्पैंड कर दिया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर आदित्य ने बताया कि लोगों द्वारा उनके घ्यान में लाया गया था कि घुम्मन पुलिस स्टेशन इंचार्ज गुरसेवक सिंह लोगों की शिकायतों का निपटारा करने में लापरवाही तथा जानबूझ कर देरी करता है, जबकि उसका व्यवहार लोगों के प्रति भी ठीक नहीं है। इस सबंधी जांच करने पर लोगों की शिकायतें सही पाए जाने पर उक्त अधिकारी को तुरंत सस्पैंड कर उसे लाईन हाजिर किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी पुलिस अधिकारी की काम के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।