''आप'' को झटका, डा. माली ने दिया भाजपा उम्मीदवार को समर्थन, थाम सकते हैं भाजपा का दामन

punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 05:43 PM (IST)

जालंधर : राज्य में विधानसभा चुनावों को देखते राजनीति दलों में कई बड़े फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। इसी तरह से अब जालंधर में भी एक बड़ा उलटफेर होता नजर आया है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी से नाराज होकर इस्तीफा देने के बाद डा. माली ने जालंधर वैस्ट हलके से भाजपा के उम्मीदवार मोहिंद्र भगत को समर्थन दे दिया है। डा. माली ने अभी तक भाजपा में शामिल होने बारे पुष्टि नहीं की है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही डा. माली भाजपा में शामिल हो सकते हैं। 

जिक्रयोग्य है कि डा. माली जिन्होंने आम आदमी पार्टी में टिकटों के आबंटन को लेकर हुए झगड़े के बाद राघव चड्ढा पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे और इस दौरान जालंधर में दिनेश ढल्ल को टिकट दिए जाने से नाराज होकर वर्करों में आपसी झड़प भी हो गई थी। डा. माली व उनके साथियों ने आम आदमी पार्टी पर पैसे देकर टिकटें देने के आरोप भी लगाए थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor