Punjab के 3 हजार Colleges को झटका, नहीं मिली ये मंजूरी

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2024 - 02:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के कालेजों में को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) की ओर से 3 हजार कालेजों को Technical Course की मंजूरी नहीं मिली है। BBC, BCA और BMS कोर्स को संचालित करने के लिए करीब 5814 संस्थानों ने अप्लाई किया था, जिनमें से  3 हजार कालेजों को अप्रूवल नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि कोर्स संचालित करने के लिए अप्लाई करने के साथ ही शिक्षा संस्थानों को अपनी इंटेक व इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी देनी होती है।  

इसके बाद ही काउंसिल संबंधित कोर्स संचालित करने की अप्रूवल देता है। AICTE  का कहना है कि संस्थानों की सहूलियत के लिए पहले साल में इंटेक लिमिट पर किसी प्रकार की रोक नहीं है।  वहीं नॉन टेक्निकल संस्थानों में चलने वाले तकनीकी क कोर्सों को भी AICTE द्वारा मान्यता दी जा रही है।  गौरतलब है कि कई संस्थानों को इसीलिए भी अप्रूवल नहीं मिली है, क्योंकि वे अब तक पुराने पाठ्यक्रम के अनुसार ही छात्रों को पढ़ाई करवा रहे हैं। अब मामला अप्रूवल में फंस गया है, जिस कारण कॉलेज कुछ Technical Course नहीं करवा सकते।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News