कांग्रेस को झटका, इन पार्षदों ने थामा ‘आप’ का दामन

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 11:52 AM (IST)

जालंधर/होशियारपुर (धवन, राकेश): कांग्रेस को आज आम आदमी पार्टी ने सियासी झटका देते हुए उसके 5 मौजूदा पार्षदों व 2 पूर्व पार्षदों को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाने में सफलता हासिल की। कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा ने सभी पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों का स्वागत किया। ‘आप’ में शामिल होने वाले पार्षदों में विजय अग्रवाल, प्रदीप कुमार बिट्टू, हरविंद्र ङ्क्षबदर, मुखी राम एवं मनमीत कौर के अलावा पूर्व पार्षद कश्मीर सिंह एवं राज कुमार थापर शामिल थे।

ब्रह्मशंकर जिम्पा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनते ही जहां भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार जारी है वहीं आम आदमी से जुड़ी मौलिक सुविधाओं को ठीक करने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ‘आप’ में शामिल हुए सभी मौजूदा व पूर्व पार्षद होशियारपुर से संबंध रखते हैं तथा आने वाले समय में अन्य शहरों में भी अनेक अन्य नेता ‘आप’ में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से बिगड़ी व्यवस्था को सुचारू करने में थोड़ा समय जरूर लगेगा। आप सरकार का संकल्प है जनता को सुरक्षित एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सरकार हर पहलू पर पूरी संजीदगी से कार्य कर रही है। जिम्पा ने पार्षदों का स्वागत करते हुए कहा कि नगर निगम की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए ही पार्षद एवं पूर्व पार्षद ‘आप’ में शामिल हुए हैं और वह आश्वस्त करते हैं कि शहर के विकास एवं तरक्की के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

‘आप’ में शामिल होने वाले पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस में मानव सेवा एवं शहर की तरक्की की सोच को लेकर काम किया, लेकिन कांग्रेस को शायद जनता की सेवा करने वाले पसंद नहीं हैं। इसलिए उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है। जिम्पा द्वारा थोड़े ही समय में शहर के विकास के लिए जो नीतियां बनाकर काम शुरू किया गया है, उससे वह काफी प्रभावित हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash