HOPPERS Restaurant के मालिक को कोर्ट से झटका, दिये ये निर्देश
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 11:15 PM (IST)

अमृतसर : शहर में HOPPERS Restaurant के मालिक को कोर्ट की तरफ से बड़ा झटका दिया गया है। दरअसल गत दिनों थाना रणजीत एवेन्यू अमृतसर की तरफ से HOPPERS Restaurant के मालिक और मैनेजर के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया था, जिसके संबंध में HOPPERS Restaurant के मालिक द्वारा अदालत में जमानत की अर्जी लगाई गई थी। लेकिन अदालत की तरफ से उक्त जमानत याचिकाओं को रद्द कर दिया गया है तथा मुख्य आफिसर थाना रणजीत एवेन्यू अमृतसर की पुलिस पार्टी कानूनों मुताबिक अपनी डयूटी निभा रही है।
जिक्रयोग्य है कि पंजाब के अमृतसर में पुलिस और एक्साइज विभाग ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान रणजीत एवेन्यू स्थित होपर रेस्टोरेंट में चल रहे बार पर कार्रवाई की थी। रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के ही शराब परोसी जा रही थी और भारी मात्रा में शराब बरामद की गई थी। पुलिस ने बार के मालिक तथा मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।