गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब परिसर में हैरान कर देने वाला मामला, हैड ग्रंथी भी शामिल

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 11:07 AM (IST)

गुरदासपुर: पाकिस्तान के गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब परिसर में गत रात आयोजित पार्टी में जमकर शराब व मीट-मछली परोसे जाने का मामला सामने आने से एक नया विवाद शुरू हो गया है। यह पार्टी गुरुद्वारा साहिब की दर्शनी ड्योढ़ी से लगभग 15-20 फुट की दूरी पर आयोजित की गई। इस घटना से इस विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थान के कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) मोहम्मद अब्बू बकर आफताब कुरैशी भी विवादों में घिर गए हैं। 

सूत्रों के अनुसार यह नॉन-वैज पार्टी 18 नवम्बर की रात को शुरू हुई जो देर रात तक चलती रही। इस पार्टी में पाकिस्तान के जिला नारोवाल के जिलाधीश मोहम्मद शारूख सहित उच्च पुलिस अधिकारियों के साथ 100 से अधिक महत्वपूर्ण लोग शामिल थे। पार्टी में शराब व मीट-मछली का खुलकर सेवन किया गया। जिलाधीश नारोवाल सहित कुछ अधिकारियों ने तो इतनी अधिक शराब पी रखी थी कि वे झूमते नजर आए। इस पार्टी संबंधी श्री गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के प्रबंधकों व पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में भी रोष पाया जा रहा है और उन्होंने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री से मिलकर शिकायत करने की बात की है।

पार्टी में गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी भी शामिल

इस पार्टी की विशेषता यह रही कि श्री गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के हैड ग्रंथी गोबिंद सिंह भी पार्टी में शामिल थे और लम्बा समय पार्टी में उपस्थित रहे परंतु उन्होंने मौके पर पार्टी में शराब व मीट-मांस परोसने का विरोध नहीं किया। उनकी उपस्थिति में यह सब कुछ होने के कारण पाकिस्तान का सिख समुदाय हैरान और रोष में है। पार्टी में इस ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर के एम्बैसडर रहे रमेश सिंह भी उपस्थित थे और वह भी लम्बा समय पार्टी में रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila