शहर की मशहूर Sweets Shop में चौंका देने वाला मामला, खंगाले जा रहे CCTV
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 01:13 PM (IST)

मालेरकोटला (भूपेश) : मालेरकोटला शहर में चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है। चोरों के एक गिरोह ने पुलिस के लिए भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हाल ही में, शहर की मशहूर दुकान जैन स्वीट्स शॉप में आधी रात को चोरी की एक बड़ी वारदात हुई। चोरों ने दुकान का छोटा शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और करीब 50,000 रुपए नकद और 1 मोबाइल फोन चुरा लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए दुकान मालिक प्रेम जैन और उनके बेटे दीपांशु जैन ने बताया कि उन्हें उक्त घटना की जानकारी सुबह दुकान खुलने पर मिली। उन्होंने तुरंत थाना सिटी 1 पुलिस को सूचित किया जिस पर ए.एस.आई. गुरदीप सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। दुकान मालिक प्रेम जैन ने आगे बताया कि चोरों ने दुकान का छोटा शटर तोड़कर उसमें रखी करीब 50,000 की नकदी चोरी कर ली और दुकान में बने टैम्पटेशन हॉल के काऊंटर पर रखा मोबाइल फोन भी चोरी कर ले गए।
प्रेम जैन ने बताया कि सी.सी.टी.वी. फुटेज देखने पर पता चला कि दुकान का शीशा तोड़ते समय एक चोर के हाथ में चोट भी लग गई, जिसके चलते उसने काऊंटर पर रखे तौलिए से अपने हाथ साफ किए और आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सी.सी.टी.वी. फुटेज देखने पर पता चला कि उक्त गिरोह के 4 व्यक्ति करीब साढ़े 3 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए, जिनमें से 2 व्यक्तियों ने लोहे की रॉड से दुकान का शटर तोड़ दिया और अंदर घुसकर उक्त वारदात को अंजाम दिया।
उक्त 4 करीब आधे घंटे तक दुकान के अंदर रहे। घटना स्थल पर पहुंचे भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद अंकू जख्मी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि शहर में हो रही चोरी की घटनाएं चिंता का विषय हैं। उन्होंने मालेरकोटला के एस.एस.पी. से चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि शहर में रात के समय पी.सी.आर. दस्ते की गश्त बढ़ाई जाए ताकि मोहल्ले में भय का माहौल पैदा हो सके। इस संबंध में थाना सिटी 1 के प्रमुख बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास के सी.सी.टी.वी. फुटेज और मोबाइल डंप की जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं से व्यापारी और आम लोग दोनों ही परेशान हैं, और वे पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here