Tuition जा रही बच्ची के साथ हैरान कर देने वाली घटना, जब करवाया एक्स-रे तो...

punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 11:09 AM (IST)

अमृतसर (संजीव, आर. गिल): गेट हकीमां के पास स्थित फतेह सिंह कालोनी की रहने वाली साढ़े तीन वर्षीय मासूम बच्ची गोली लगने से घायल हो गई, जो अपने पिता के साथ ट्यूशन जा रही थी, के अचानक उसके पांव में गोली लगी और घायल हो गई। घायल होने के बाद उसका पत्थर समझ कर इलाज चलता रहा, मगर 4 घंटे पिता अपनी बेटी को लेकर डाक्टरों के पास घूमता रहा। जब उसे एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया तो एक्सरे करवाने पर गोली का पता चला। आप्रेशन के बाद उसके पांव से गोली निकाली गई और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और अस्पताल में बयान लेने पहुंची और पिता के बयान दर्ज किए गए।

बच्ची के पिता आकाश का कहना है कि वह सोमवार शाम अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने के लिए जा रहा था कि रास्ते में अचानक उसके पांव से खून बहने लगा। उन्हें जब कुछ पता न चला तो वह उसे घर ले गए उसकी मरहम पट्टी करवाई मगर उसकी बेटी दर्द से कराह रही थी, जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक्स-रे के बाद पता चला कि उसके पांव में गोली लगी है और उसे आप्रेशन के बाद निकाला गया। लोगों का कहना है कि यह स्थानीय कानून व्यवस्था और लोगों में कानून के प्रति भय के अभाव का ही अभिप्राय हो सकता है कि गोलियां, बम्ब चलना आम बात हो रही है।

गोली चलाने वाला जल्द पकड़ा जाएगा, पुलिस ने शुरू की जांच : ए.एस.आई.

ए.एस.आई. अश्वनी कुमार ने बच्ची के पिता आकाश की शिकायत लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस लोकेशन के अनुसार अब घटनास्थल के आस-पास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज को खंगाल आरोपी की तालाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि बच्ची की टांग में लगी गोली कहां से आई थी, किस पिस्टल से चली, इस बारे में जल्दी ही पता लगा लिया जाएगा और गोली चलाने वाला पुलिस की ग्रिफ्त में होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News