पंजाबी गायक Ammy Virk के फैंस के लिए Shocking News

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2024 - 06:53 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता एमी विर्क को लेकर अहम खबर सामने आई है। मिली खबर के अनुसार गायक एमी विर्क ने अपने इंस्टाग्राम से अपने सभी पोस्ट डिलीट कर दिए है। अब एमी विर्क के इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक ही पोस्ट देखने को मिल रहा है, जो उन्होंने पिछले दिनों शेयर किया था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने शराब की बोतल वाली इमोजी बनाई है। इस तस्वीर पर उनके फैंस कमेंट कर सभी पोस्ट डिलीट करने का कारण पूछ रहे हैं। हालांकि, एमी विर्क ने इस बारे में कोई जानकारी सांझा नहीं की कि उन्होंने इंस्टाग्राम से ये सभी पोस्ट क्यों डिलीट किए।

बाता दें एमी विर्क को पंजाब के बेहतरीन गायकों और अभिनेताओं में शामिल किया जाता है। एमी विर्क 'निक्का जैलदार' सीरीज के साथ-साथ बेहतरीन फिल्म 'किस्मत' से पंजाबी दर्शकों के दिलों में उतर चुकी हैं। एमी विर्क का असली नाम अमनिंदरपाल सिंह विर्क है। 26 साल की एमी विर्क इंजीनियर बनने के लिए पटियाला के एक कॉलेज में आए थीं, लेकिन गाने के शौक ने उन्हें पंजाब का मशहूर सिंगर और एक्टर बना दिया।  

PunjabKesari

एमी विर्क ने पंजाबी फिल्मों की बदौलत बुलंदियों को छुआ। वह 'अंगरेज़', 'अरदास', 'बम्बुकाट', 'मुकलावा', 'किस्मत', 'हरजीता', 'लॉन्ग लाची', 'सत श्री अकाल इंग्लैंड', 'निक्का जैलदार 2', 'साब बहादुर' में नजर आ चुके हैं। उन्होंने सुफना जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया। इसके साथ ही 'निक्का जैलदार' को भी लोगों ने खूब पसंद किया। एमी फिलहाल अपनी फिल्म 'कुड़ी हरियाणा वल दी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये फिल्म जुलाई महीने में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में एमी सोनम बाजवा के साथ अभिनय करते नजर आएंगे।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News