Punjab: Diwali की रात श्मशान घाट पर कर रहे तंत्र-मंत्र, चक्करों में डालेगा Video

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 01:31 PM (IST)

होशियारपुर: होशियारपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। त्योहारों के मौसम के चलते, जादू-टोना करने वाले लोग भी इन दिनों में काफ़ी सक्रिय हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला होशियारपुर के शेरगढ़ गांव के श्मशान घाट से आया है। होशियारपुर में चंडीगढ़ बाईपास के पास स्थित शेरगढ़ गांव में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब श्मशान घाट में लगभग 4 लोगों की मौजूदगी के कारण गांव के लोगों ने शेरगढ़ गांव के श्मशान घाट को घेर लिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JALANDHAR KESARI (@jalandhar_kesari)



गांव के सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने गांव के बाहर बने श्मशान घाट में ताला लगाने आए थे और उन्होंने देखा कि श्मशान घाट में करीब चार लोग ऐसे थे, जो गांव के नहीं थे। जब उन्होंने गांव में जाकर लोगों को इस बारे में बताया तो ग्रामीणों ने श्मशान घाट को घेर लिया और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

पुलिस अब तक चारों आरोपियों को पूछताछ के लिए सदर थाने ले गई है। ग्रामीणों ने बताया कि वहां तीन-चार लोग मौजूद थे जो उनके गांव के नहीं थे। इनमें से एक व्यक्ति को बाबा बताया जा रहा था। उन्होंने शव जलाने वाली जगह पर काला कपड़ा बिछा रखा था और उसके पास अंडे, शराब और ऐसी अन्य सामग्री रखी थी जिससे पूजा की जाती है। ये लोग वहीं बैठकर पूजा कर रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि वे कौन हैं और यहाँ किस लिए आए हैं, तो उन्होंने तुरंत कहा कि वे यहाँ केवल पूजा-अर्चना करने आए हैं, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि चारों लोग श्मशान घाट में जादू-टोना कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika