पंजाबियों हो जाओ सावधान! लगातार आ रही हैरान करने वाली Reports
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 12:53 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब को लेकर लगातार हैरान कर देने वाली रिपोर्ट्स सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार खाने-पीने की चीजों में इस समय में बड़े स्तर पर मिलावट हो रही है और मिलावटखोरी लगातार पिछले वर्षों के मुकाबले बढ़ रही है। वर्ष 2024-25 में सितंबर तक 22 फीसदी खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल हुए हैं।
बता दें कि FSSAI की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दूध से बने पदार्थो में मिलवाट सबसे अधिक चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष FSSAI द्वारा सितंबर तक पंजाब में 1628 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए थे इसमें से 358 फेल पाए गए थे। वहीं वर्ष 2023-24 की बात करें तो करीब 15.38 फीसदी खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल पाए गए थे। इससे पता चलता है कि राज्य में खाद्य पदार्थों में मिलावट लगातार बढ़ती जा रही है।
आमतौर पर देखा जाता है कि त्योहारों के सीजन में ज्यादा मिलावट होती है पर ये पूरा वर्ष ही की जा रही है। वहीं अब FSSAI द्वारा सैंपलिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि मिलावटखोरी के मामलों पर नकेल कंसी जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here