"अंकल खोल दीजिए...", मासूम को रस्सी और ताले से बांधकर घसीट रहा था बुजुर्ग, नहीं आया तरस और..

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 10:35 AM (IST)

अमृतसर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग ठेले वाला व्यक्ति एक मासूम बच्चे को बेरहमी से बांधकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

PunjabKesari

वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि बच्चे के हाथ रस्सी से बांधकर पीछे मोड़ दिए गए हैं और उसके पैरों में जंजीर डालकर ताला लगाया गया है। बच्चा ठेले पर असहाय हालत में पड़ा हुआ दिखाई देता है। बच्चा चीखते चिल्लाते बोल रहा है, अंकल खोल दीजिए लेकिन बुजुर्ग ठेला चलाते आगे बढ़ रहा है। 

मामले की जानकारी मिलते ही समाजसेवी शिवम मेहता हरकत में आए। उन्होंने तुरंत उस बुजुर्ग का पीछा किया और पुलिस टीम से संपर्क कर बच्चे की पहचान करवाई।  इस घटना ने लोगों में गुस्से की लहर पैदा कर दी है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News