लुधियाना में दुकानदारों ने निकाला मार्च, प्रशासन ने की दुकानें खोलने की अपील

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 03:04 PM (IST)

लुधियाना (नरिंदर): पंजाब सरकार द्वारा जहां लगातार कर्फ्यू में ढील दी जा रही है, वहीं रोजाना दुकानें खोलने की अवधि भी बढ़ाई जा रही है, जिसको लेकर आज लुधियाना की घंटा घर मार्किट में स्थित दुकानदार एकजुट हुए और उन्होंने कांग्रेस की सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि मार्केट में दुकानदारों के साथ भेदभाव किया जा रहा है और उन्हें दुकानें खोलने की इजाजत नहीं दी जा रही। 

इस दौरान व्यापार मंडल के प्रधान और यूथ अकाली दल के जिला प्रधान ने मार्च की अगुवाई करते हुए कहा कि आज व्यापारी वर्ग परेशान है क्योंकि मार्केट दो महीने से बंद है, कामकाज पूरी तरह ठप है और उनके घर का गुजारा भी काफी मुश्किल से चल रहा है। गुरदीप गोशा ने कहा कि यह दुकानदारों के साथ भेदभाव है क्योंकि सरकार फैक्ट्री खोलने की इजाजत दे रही है, और भी कई कामों की शुरुआत कर रही है लेकिन मार्केट में बैठे दुकानदार अभी तक दुकानें खोलने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनको भी मार्केट खोलने की इजाजत देनी चाहिए। 
 

Mohit