अगर आप भी करते हैं देसी घी का प्रयोग, तो जरूर पढ़े यह खबर

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2017 - 08:44 AM (IST)

मलोट(जुनेजा): मलोट में नकली घी की बिक्री जोरों पर है। शहर के कुछ दुकानदारों की तरफ  से हरियाणा में तैयार हो रहा बंद डिब्बा देसी घी लाकर कम दाम में बाजार में बेचा जा रहा है। जानकारी के अनुसार असली देसी घी का रेट 400 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 15 किलो का टीन 6 हजार के करीब बनता है जबकि नकली किस्म का घी होलसेलरों से 3 हजार रुपए का टीन मिल रहा है जिसमें से होलसेलर को 600-700 रुपए के करीब प्रति टीन कमाई होती है। शहर के गुड़ बाजार, सिटी बाजार, करियाना बाजार और मेन बाजार समेत 5-6 दुकानदारों की तरफ  से नकली घी बेच कर लोगों को सरेआम जहां लूटा जा रहा है, वहीं लोगों की सेेहत के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। यह भी पता लगा है कि मलोट में नकली देसी घी के अलावा बेकरी, बिस्कुटों और केक में इस्तेमाल की जाने वाली नकली क्रीम भी बड़े स्तर पर आ रही है।

इस धंधे के साथ जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि असली क्रीम 300 रुपए प्रति किलो व नकली क्रीम 100 रुपए प्रति किलो मिलती है। शक  है कि यह नकली क्रीम-घी कैमीकलों से तैयार किया जाता है जिस कारण लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस गोरखधंधे से असली घी का कारोबार करने वाले लोगों का लाखों का नुक्सान हो रहा है परन्तु नकली घी का कारोबार करने वाले व्यक्तियों द्वारा दुकानों के आसपास बनाए गोदामों में यह नकली घी रख करधंधे को जोरों से चलाया जा रहा है। इस मामले पर सेहत विभाग आंखें मूंद कर बैठा है। उधर मलोट में सैंपल लेने आई विभाग की टीम के साथ आए तरुण बांसल से पत्रकारों ने जब इस मामले पर बात की तो उन्होंने कहा कि इस संबंधी दुकानदारों बारे कन्फर्म होने पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News