Lockdown में खोला शॉपिंग मॉल, बंद करवाने पहुंची पुलिस से उलझा प्रबंधक

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 09:21 AM (IST)

रूपनगर(कैलाश): बेला चौक में स्थापित ‘मोर’ शापिंग मॉल के रविवार को लॉकडाऊन के बावजूद खुला रखने तथा मीडिया कर्मी द्वारा शापिंग मॉल की फोटो खींचने पर मॉल के प्रबंधक द्वारा अभद्र व्यवहार करने तथा धमकियां देने के मामले को लेकर थाना सिटी रूपनगर में शिकायत दर्ज करवाई गई है। 

जिला प्रशासन द्वारा जहां रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाऊन घोषित किया गया है और एसैंशियल सर्विसीज को छोड़ कर सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान व अदारे बंद रखने के आदेश के बावजूद आज बेला चौक में स्थापित ‘मोर’ शॉपिंग मॉल के खुला था। जब इस संबंध में पंजाब केसरी ग्रुप के प्रतिनिधि ने खुले शॉपिंग मॉल की फोटो लेने की कोशिश की तो प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह तिलमिला उठे और उन्होंने पत्रकार से अभद्र व्यवहार किया। 

शॉपिंग मॉल को बंद करवाने के लिए जब थाना सिटी रूपनगर के ए.एस.आई. महेन्द्रपाल पहुंचे तो शॉपिंग मॉल का प्रबंधक उनके साथ उलझ गया और कहने लगा कि उसके पास शॉपिंग मॉल को खोलने की मंजूरी है। सिटी थाना रूपनगर के एडिशनल एस.एच.ओ. राहुल शर्मा ने बताया कि वह इस संबंधी एस.एच.ओ. से बातचीत करेंगे और जल्द ही बनती कार्रवाई की जाएगी।

Vatika