शहर में कल 9 से 12 बजे तक दुकानें बंद रखने का ऐलान! जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 12:15 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी) : रेलवे रोड की बहुचर्चित खस्ता हाल से दुखी दुकानदारों ने आज नवांशहर के रेलवे रोड पर स्थित जैन उपासरा में बैठक करके मौजूदा सरकार के प्रतिनिधियों तथा नगर कौंसिल व जिला प्रशासन के खिलाफ तीखी नराजगी का प्रगटावा किया। मनमोहन सिंह गुलाटी, रविन्दर सौबती तथा हेमन्त हनी चोपड़ा ने कहा कि रेलवे रोड की अन्तयन्त दयानीय हालत है जिसे लेकर दुकानदार कई बार आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज तथा हलका विधायक को अवगत करवा चुके है परन्तु उन्हें झूठे आश्वासनों के अतिरिक्त कुछ भी हासिल नही हुआ है। उन्होंने कहा कि बिना बरसात इस मार्ग पर होने वाली पानी की लीकेज के चलते छप्पड़ जैसे हालात बने रहते है।
उन्होंने कहा कि मार्ग पर लोग मजबूरी में ही आते है तथा उनकी दुकानों की सेल खत्म हो चुकी है तथा व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो कर रह गया है। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह के हालात बने रहे तो उन्हें भी अपनी दुकानों पर ताले लटकाने के लिए मजबूर होना पडे़गा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन तथा मौजूदा सरकार के प्रतिनिधियों के झुठे आश्वासनों से तंग आकर समूह दुकानदारों ने मंगलवार को सुबह 9 से 12 बजे तक दुकानें बंद रखने का ऐलान करते हुए नवांशहर के चंडीगढ़ चौक में ट्रैफिक जाम लगाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर रवि सौबती, अबी जुनेजा, सतीश कुमार, सननी हाफिजावादी, कपिल गाबा, नवीन कुमार, सुमित चोपड़ा आदि उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here