जालंधर में 3 दुकानें सील, कईयों को जारी हुआ नोटिस, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 10:10 AM (IST)

जालंधर (खुराना): निगम कमिश्नर गौतम जैन और मेयर वनीत धीर के निर्देशों पर बिल्डिंग विभाग ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई को जारी रखा। एटीपी सुखदेव वशिष्ट के नेतृत्व में गई टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में सख्ती दिखाई। पारस एस्टेट में तीन अवैध दुकानों को सील कर दिया गया, जबकि नक्शे के विपरीत हाउस लाइन कवर कर बनाए जा रहे दर्जनों रिहायशी निर्माणों को तीसरी बार रोका गया। इसके अलावा, शेर सिंह कॉलोनी में दो दुकानों के अवैध निर्माण पर रोक लगाई गई और कई निर्माणों को नोटिस जारी किए गए।
120 फीट रोड पर नरूला पैलेस के सामने नक्शे के खिलाफ बन रहे निर्माण को भी नोटिस थमाया गया। निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अवैध निर्माण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here