पंजाब में अब  सुबह 7 से 3 बजे तक खुलेंगी दुकाने

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 08:00 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में लोगों को बड़ी राहत देते हुए दुकानों को खोलने के समय मे 4 घण्टे की वृद्धि कर दी है। पंजाब में दुकाने अब सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुल सकेंगी। राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र में दुकानदारों को ज्यादा भीड़ एकत्र न करने के निर्देश भी दिए गए हैं और साथ ही सारे जिलों के प्रशसनिक अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पहले से जारी सरकारी आदेशों का पालन करें। राज्य में बैंकों की पब्लिक डीलिंग का समय सुबह 9 से 1 बजे तक रहेगा लेकिन इसके बाद वह अपनी मर्जी के अनुसार गैर पब्लिक डीलिंग के आधिकारिक काम निपटा सकते हैं ! इस से पहले पंजाब में दुकाने खोलने का समय सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया था। अभी 2 मई को सरकार ने दुकानों के समय में बदलाव किया था।

Edited By

Tania pathak