निगम के डम्प पर लगी शॉट सर्किट से भीषण आग, धूं-धूं कर जला लोगों का सामान

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 12:10 PM (IST)

अमृतसर(रमन): नगर निगम के भगतांवाला जोन नंबर तीन के साथ बने सामान रखने वाले डम्प पर सुबह पांच बजे शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना चौकीदार एवं कुछ गाड़ी वालों ने जब फायर बिग्रेड के फोन नंबर 101 पर सम्पर्क किया तो फोन व्यस्त आया, जिससे कर्मचारी खुद फायर बिग्रेड सब स्टेशन में गए।

इससे नगर निगम एवं ढाब बस्ती राम सेवा सोसायटी फायर बिग्रेड की गाडिय़ां पहुंची व उन्होंने तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटे 30 से 40 फीट तक फैल गई। आग सूचना मिलने पर एस्टेट अधिकारी सुशांत भाटिया, इंस्पैक्टर राज कुमार मौके पर पहुंचे। उक्त जगह पर निगम द्वारा शहर मे अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया जाता है, वहीं विज्ञापन विभाग भी यहीं पर सामान जब्त कर रखता है। विज्ञपान विभाग के सारे होॢडंग जलकर राख हो गए व एस्टेट विभाग का भी जब्त किया हुआ काफी सामान जलकर राख हुआ।

...हो सकता है बड़ा नुक्सान
डम्प पर फायर बिग्रेड द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ी आग फैल सकती थी। वहीं वहां पर कर्मचारियों ने कहा कि अगर रात के समय आग लगती काफी नुक्सान हो जाना था, डम्प पर एस्टेट विभाग का काफी सामान था, वहीं सॉलेड वैस्ट की गाडिय़ां भी वहीं खड़ी रहती है।

Vatika