Punjab पुलिस का बड़ा Action, 3 थानों के SHO पर गिरी गाज

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 03:45 PM (IST)

गुरदासपुर : पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक, जिला गुरदासपुर के 3 थानों के SHO को लाइन हाजिर किया गया है। बताया जा रहा है कि, गुरदासपुर में नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, SSP गुरदासपुर आदित्य ने 3 थानं के SHO को लाइन हाजिर किया है, जिसमें थाना सिटी गुरदासपुर, थाना बहरामपुर व थाना पुराना शाला शामिल है। वहीं जोड़ा छतरां चौंकी के इंचार्ज का तबादला कर दिया गया है और चौकी बरियार इंचार्ज को चेतावनी दी गई है। बताया जा रहा है कि जिले में नशे के खिलाफ कार्रवाई ठीक ढंग से नहीं चल रही थी, उक्त अधिकारी नशा को रोकने के लिए अपनी सक्रियता नहीं दिखा रहे थे, जिसके चलते एसएसपी आदित्य ने कार्रवाई की है। आपको बता दें कि, इससे पहले भी एक पुलिस अधिकारी पर  कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया था। थाना घुम्मन कलां प्रभारी ने एक इरादा कत्ल मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की थी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News