बड़ी वारदात के साथ फिर दहला पंजाब, पेट्रोल पंप पर गोलियां मार कर्मचारी की ह'त्या (Video)
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 02:31 PM (IST)

कपूरथला (चंद्र) : कपूरथला के खीरावाली में पेट्रोल पंप पर गोली लगने से एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया और लुटेरे नकदी लूटकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात खीरांवाली में दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 6 लुटेरे आए और पेट्रोल पंप पर काम करने वाले एक कर्मचारी से 4000 रुपये की नकदी छीनने लगे जब उन्होंने दूसरे कर्मचारी कुलवंत सिंह पुत्र धूरिया राम से पैसे छीनने का प्रयास किया, उसने विरोध किया तो लुटेरों ने उस पर गोली चला दी, गोली उसकी जांघ में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लुटेरे घटनास्थल से भाग गये।
घायल को उसके साथियों द्वारा सिविल अस्पताल कपूरथला पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी डाक्टर आशीष पाल सिंह द्वारा प्रारंभिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जालंधर रेफर कर दिया गया तथा बाद में लुधियाना के अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here