नशे से पंजाब को बचाने के लिए लड़की ने उठार्इ अवाज, CM कैप्टन पर हो कार्रवार्इ

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 12:05 PM (IST)

अमृतसर /जालंधर (सुमित, सोनू): नशे की दलदल में फंसे पंजाब को बाहर निकालने के लिए एक 16 साल की लड़की ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को पत्र लिखा है। 

लड़की ने पत्र में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से हाथ में गुटका साहिब पकड़ कर खार्इ कसम को झूठा बताते हुए उनके खिलाफ सख़्त कार्रवार्इ करने की मांग की है। साथ ही नशों के खिलाफ मुहिम शुरू करने की बात कही है जिससे पंजाब की जवानी को बचाया जा सके।


उधर श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह का कहना है कि उन्हें अभी तक ऐसी कोई चिट्ठी नहीं मिली है। पंजाब में आए दिन नशे के साथ नौजवानों की मौतें हो रही हैं, जिसके लिए लोग कैप्टन सरकार को ज़िम्मेदार मान रहे हैं क्योंकि चुनावों के दौरान  कैप्टन ने 4 हफ्तों में पंजाब से नशा ख़त्म करने की कसम उठार्इ थी जबकि 1 साल से अधिक समय होने के बावजूद भी सरकार नशा ख़त्म करने में नाकाम साबित हुई है। 
 

Vatika