जत्थेदार अकाल तख्त ने बाबा शमशेर सिंह जगन्नाथपुरी से मांगा स्पष्टीकरण

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 08:30 AM (IST)

अमृतसर(अनजान): ज्ञानी हरप्रीत सिंह जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने बाबा शमशेर सिंह जगन्नाथपुरी, ओडिशा से स्पष्टीकरण मांग लिया है। यह जानकारी ज्ञानी हरप्रीत सिंह के निजी सहायक जसपाल सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि जगन्नाथपुरी ओडिशा में श्री गुरु नानक देव के नाम पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा आरती साहिब स्थित है। संगत द्वारा बाबा शमशेर सिंह पर आरोप लगाया गया है कि उसने उक्त गुरुद्वारा साहिब के नाम पर एक अन्य उसी नाम का गुरुद्वारा ट्रस्ट बनाकर स्थापित कर दिया है।

जगन्नाथपुरी की संगत की मांग है कि जो ऐतिहासिक गुरुद्वारा आरती साहिब है उसी को ही फिर सजीव किया जाए और संगत को गुमराह करने के लिए बाबा शमशेर सिंह पर श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा कार्रवाई की जाए। निजी सहायक ने बताया कि दफ्तर द्वारा करवाई गई जांच पर संगत की शिकायतों के आधार पर जत्थेदार  साहिब ने बाबा शमशेर सिंह को 15 दिनों के अंदर-अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए पत्र लिखा है।

Vatika