आनंदपुर साहिब संसदीय क्षेत्र का धार्मिक और साहसिक पर्यटन केंद्र के रूप में होगा विकास

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 08:46 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): संसदीय क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब धार्मिक, ऐतिहासिक और साहसिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होने के लिए तैयार है। 

इसके लिए चंडीगढ़ में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह, पंजाब सरकार में पर्यटन, संस्कृति और तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और स्थानीय सांसद मनीष तिवारी सहित कई सीनियर अधिकारी उपस्थित थे। सांसद मनीष तिवारी ने बताया कि संसदीय क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब को खालसा की जन्मभूमि होने का गौरव प्राप्त है। इसके अलावा पवित्र स्थान चमकौर साहिब, जहां 2 बड़े साहिबजादों ने सशक्त मुगल सेना से लड़ते हुए अपना जीवन कुर्बान कर दिया, भी इसी संसदीय क्षेत्र में है। शहीद-ए-आजम भगत सिंह का पैतृक स्थान खटकड़ कलां जिला नवांशहर भी इसी संसदीय क्षेत्र में है। 

swetha