अब भाप से तैयार होगा श्री दमदमा साहिब में लंगर, Project में लगे करोड़ो रुपए (Watch Video)

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 04:12 PM (IST)

तलवंडी साबोः सिख कौम के चौथे तख़्त, तख़्त श्री दमदमा साहिब में अब भाप से लंगर तैयार होगा।  इस तकनीक से लंगर जल्द तैयार होने के साथ-साथ पौष्टिक भी होगा।  


लंगर की इमारत और लंगर तैयार करने वाले उपकरणों की कार सेवा दिल्ली वाले बाबा बचन सिंह ने करवाई है। करोड़ों की लागत से तैयार किए गए इस लंगर हाल और उपकरणों का उद्घाटन एस. जी. पी. सी. के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने किया 

तखत श्री दमदमा साहिब के जथेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सबसे पहले अरदास की । भाप से  लंगर तैयार किये जाने से लकडी का उपभोग घटेगा, जिससे प्रदूषण भी कम होगा।

Punjab Kesari