श्री गुरु रविदास महाराज के गुरुपर्व को लेकर श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 01:41 PM (IST)

चंडीगढ़:श्री गुरु रविदास महाराज जी के 2019 में मनाए जाने वाले गुरुपर्व  को लेकर रेल मंत्रालय ने श्रद्धालुओं को तोहफा दिया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 'श्री गुरु रविदास जन्म स्थान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट' जालंधर द्वारा 5 जनवरी से 5 फरवरी 2019 तक कराए जाने वाले गुरुपर्व के समारोह दौरान श्रद्धालुओं के लिए रियायती दरों पर यात्रा की सुविधा देना स्वीकार कर लिया है।
 

फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस संबंधी रेल मंत्री से अपील की थी।  उन्होंने बताया कि अंबाला, जालंधर, बठिंडा, ठाणे और वाराणसी से आने और जाने वाली मेल और एक्सप्रैस रेलगाड़ियां में सभी श्रद्धालुओं को सेकिंड क्लास स्लीपर में यात्रा करने के लिए 50 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। उन्होंने श्री हुजूर साहिब, माता वैष्णो देवी, श्री हेमकुंट साहिब, हरिद्वार, बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी नई रेलगाडी शुरू करने का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से देश भर के श्रद्धालुओं को बहुत लाभ होगा। 

swetha