श्री हरमंदिर साहिब में भोले-भाले लोगों को बनाता था अपना निशाना, गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 11:30 AM (IST)

अमृतसर (सर्बजीत): श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में गाइड बनकर भोले-भाले श्रद्धालुओं से पैसे ठगने वाले गुरिंदर सिंह नामक व्यक्ति का यह मामला सामने आया है। श्री हरमंदिर साहिब की परिक्रमा में निजी तौर पर गाइड की सेवाएं देने के ऐवज में संगत से मोटी रकम वसूलने वाले गुरिंदर सिंह को एक श्रद्धालु के साथ झगड़ा करने कारण पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में श्री हरमंदिर साहिब की परिक्रमा में बतौर निगरान शमशेर सिंह शेरा ने कहा कि गुरिंदर सिंह उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहा था, जिसकी शिकायत करने के लिए वह पुलिस चौकी गलियारा के पास गए थे और इसी दौरान गुरिंदर सिंह ने उनके साथ झगड़ा करने की कौशिश की। शमशेर सिंह शेरा ने हाल ही में परिक्रमा में गुरिंदर सिंह को एक श्रद्धालु के साथ बहस करते देखा, जिसे सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे शेरा ने जब झगड़े की जांच की तो उन्हें पता चला कि गुरिंदर सिंह गाइड बनकर श्रद्धालुओं से मोटी रकम वसूल रहा है, जिसकी जानकारी उन्होंने उच्च अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही श्री दरबार साहिब के मैनेजर भगवंत सिंह धंगेड़ा ने मामला शिरोमणि कमेटी के फ्लाइंग विभाग को सौंप दिया।
जांच के दौरान यह भी पता चला कि परिक्रमा में ड्यूटी पर तैनात कई सेवक भी गुरिंदर सिंह का सहयोग कर रहे थे। फ्लाइंग विभाग गुरिंदर सिंह से जुड़े सेवकों के बयान भी दर्ज कर रहा है। इस बीच शमशेर सिंह शेरा ने गुरिंदर सिंह के खिलाफ पुलिस चौकी गलियारा में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरिंदर सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here