श्री हरमंदिर साहिब में संगत को लंगर में मिलेगा खास प्रसाद

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2019 - 04:42 PM (IST)

अमृतसरः दुनिया के सबसे बड़े गुरु के लंगर में अब जैविक फलों का प्रसाद भी मिला करेगा। जी हैं, श्री हरमंदिर साहिब के दर्शनों के लिए आने वाली संगत को अब प्रसाद के तौर पर जैविक फल मिला करेंगे। दरअसल एस.जी.पी.सी. की तरफ से करीब 5 साल पहले बड़ा प्रयास करते हुए अटारी के गुरुद्वारा सुतलानी साहिब में 13 एकड़ जमीन में जैविक खेती शुरू की गई थी।

तब से ही लंगर में जैविक सब्जियों का प्रयोग होता आ रहा  है। अब फलों के पौधों को फल लगे हैं तो इनका प्रयोग लंगर में प्रसाद के तौर पर होगा।  शिरोमणी कमेटी के मुताबिक आने वाले दिनों में जैविक खेती वाले रकबे को बढ़ाने की प्लानिंग है,जिससे  संगत को शुद्ध फल-सब्जियां मुहैया करवाई जा सकें। 

swetha