श्री करतारपुर साहिब रजिस्ट्रेशन के नाम पर श्रद्धालुओं से मांगे जा रहे हैं 500 रुपए!

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 04:53 PM (IST)

अमृतसर: करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर को खुल गया है। जिसके बाद श्रद्धालु श्री करतारपुर साहिब स्थित दरबार साहिब के दर्शनों के लिए जा रहे हैं। श्री करतारपुर जाने के लिए पाकिस्तान ने प्रति व्यक्ति 20 डॉलर फीस ली जा रही है परन्तु इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करनी होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए भारत सरकार द्वारा मुफ्त रजिस्ट्रेशन की जा रही है लेकिन समाज में कुछ ऐसे लुटेरे भी हैं, जिनका श्रद्धालुओं से और श्रद्धा से कुछ लेना-देना नहीं है। उनका एक ही मकसद है कि श्रद्धालु को लूट लें। 



कुछ लोगों ने श्रद्धालुओं से ठगी के लिए फर्जी वैबसाइट बनाई है, जिसके मुताबिक हर श्रद्धालु से 500 रुपए वसूले जा रहे हैं। यह वैबसाइट है- करतारपुर साहिब डॉट इन। इस वैबसाइट के जरिए श्रद्धालुओं से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपए वसूले जा रहे हैं। जबकि भारत सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मुफ्त है। यदि आप भारत सरकार की ओर से जारी वैबसाइट पर रजिट्रेशन करेंगे तो आपको कोई पैसा नहीं भरना पड़ेगा। श्रद्धालुओं से अपील है कि यदि वह पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब जाना चाहते हैं तो भारत सरकार की वैबसाइट https://prakashpurb550.mha.gov.in/kpr/ पर जाएं और इस वैबसाइट की ही मदद लें।

Vaneet