सिन्हा ने हलवारा में एयरपोर्ट व अमृतसर से लंदन, बैंकाक की उड़ानों का दिया आश्वासन : श्वेत मलिक

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 08:25 AM (IST)

अमृतसर(महेन्द्र, कमल): भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक के नेतृत्व में रविंद्र अरोड़ा, एवन साइकिल के चेयरमैन ओंकार सिंह पावहा, भाजपा पंजाब के कोषाध्यक्ष गुरुदेव शर्मा, गुरमीत सिंह खुल्लर व लुधियाना के प्रमुख उद्योगपतियों के शिष्टमंडल ने  केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्री जयंत सिन्हा से मुलाकात की। 

इस दौरान मलिक ने लुधियाना के हलवारा के लिए एक नए एयरपोर्ट के निर्माण हेतु मांग की ताकि बड़े-बड़े जहाज वहां आसानी से पहुंच जाएं जिससे लुधियान निवासियों को इस सुविधा का लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त मलिक ने अमृतसर से बैंकाक, लंदन, कोलकाता, पटना साहिब की उड़ानों की मांग भी रखी। उन्होंने बताया कि जयंत सिन्हा ने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया है कि लुधियाना (हलवारा) के लिए नया हवाई अड्डा बनाने और अमृतसर से लंदन व बैंकाक की उड़ानों को शुरू करने के लिए वह एयर इंडिया व स्पाइस जैट से बात करेंगे। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने उपस्थित उद्योगपतियों के शिष्टमंडल के साथ सांसद श्वेत मलिक की तारीफ करते हुए कहा कि मलिक पंजाब के लिए हमेशा उनसे मिलते रहते हैं और निरंतर प्रदेश के कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करते हैं।

Vatika