सदन में फिर भिड़े सिद्धू-मजीठिया

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 11:16 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में 2018 -19 का बजट शुरू होने से पहले नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया के बीच एक बार फिर टकराव हो गया और दोनों के बीच बहस भी हुई। वास्तव में हलका शाम चौरासी से विधायक पवन कुमार टीनू ने नवजोत सिद्धू को सवाल किया था कि उनके हलके में कोई नया बस स्टैंड बनाने बारे कोई तजवीज नहीं है तो सिद्धू ने जवाब दिया कि सरकार 14 नए बस स्टैंड बनाने जा रही है, जिस बारे मनप्रीत बादल बजट में बताएंगे। जैसे ही सिद्धू ने अपनी बात पूरी की तो मजीठिया खड़े हो गए। उन्होंने सवाल किया कि सिद्धू साहब को स्पीकर ने कितने महकमे दिए हैं, जो वह बजट बारे भी खुद ही बता रहा है। इसके जवाब में सिद्धू भी खड़े हो गए जिसपर दोनों मेंबहस हो गई। मजीठिया ने सिद्धू को मौकाप्रस्त बताते मिट्टी का ढला बताया, जो हर पार्टी में घुल जाता है। इस के बाद सुखपाल खैहरा ने कहा कि यह दोनों रोज सदन की कार्रवाई को प्रभावित करते हैं । अगर दोनों इतने ही बदमाश हैं तो सदन के बाहर जा कर भिड़े। खैहरा की बात से सदन में ठहाके लग गए और स्पीकर ने पूरी लड़ाई रिकार्ड से कटवा दी।

Punjab Kesari