नवजोत सिद्धू ने कृषि कानून वापस लेने पर घेरी केंद्र सरकार

punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 02:49 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू किसी न किसी मुद्दे को लेकर ट्वीट करते आ रहे हैं। आज भी सिद्धू ने ट्वीट कर कृषि कानून वापस लेने पर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि अभी खुशी मनाने की जरूरत नहीं है। कृषि कानून वापस लेना केंद्र सरकार की गहरी साजिश भी हो सकती है। सिद्धू ने कहा कि एम.एस.पी. पर केंद्र सरकार ने एक भी शब्द नहीं बोला है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून वापस ले लिए गए हैं परंतु इसे अभी संसद में पास नहीं किया गया है। 

यह भी पढ़ेंः पंजाब के किसानों के हित में जाखड़ की अकाली लीडरशिप को सलाह 

इसके साथ ही नवजोत सिद्धू ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि ‘कृषि कानूनों के बिना केंद्र की MSP को खत्म करना, गरीबों के लिए भोजन सुरक्षा, सरकारी खरीद को खत्म करना और जनतक बांट प्रणाली को खत्म करने की गहरी साजिश जारी रहेगी। इसके इलावा सिद्धू ने यह भी कहा कि छोटे किसानों को कार्पोरेटों के कब्जे से बचाने के लिए पंजाब सरकार को इनका समर्थन करना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः कैप्टन अमरिेंदर सिंह इस जिले से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
 

यह भी पढ़ेंः किसान आंदोलन का श्रेय लेने के लिए कांग्रेस और 'आप' में दौड़

दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक खत्म होने पर बड़ा फैसला सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसान आंदोलन जारी रहेगा। 22 और 26 तारीख को जो प्रोग्राम पहले से तय है वह जारी रहेंगे। 29 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila