सिद्धू ने कैप्टन को बताया 'रंक', केजरीवाल को दी चुनौती

punjabkesari.in Saturday, Dec 18, 2021 - 03:34 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी: आज कांग्रेस पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू रैली को संबोधन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बादल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अकाली दल ने हमेंशा पंजाब को लूटा है। पंजाब के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया है। इस मौके सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कैप्टन ने कहा था कि सिद्धू के लिए राजनीति में दरवाजे बंद हो गए है। सिद्धू ने कहा कि देखो जो पहले एक सी.एम था आज वह राजा से रंक बन गया है। सिद्धू ने कहा इस अदालत में निर्णय लिए जाएंगे। यह मत सोचो कि गुरु न्याय नहीं करता है, ऐसा करके उसने सरकारें बदल दीं। वह आज कैप्टन से कहते हैं देखो गुरु नानक देव जी की कृपा से राजा-महाराजा घर बैठ गए हैं, जो अब भाजपा के तलवे चाटने को मजबूर हो गए हैं सिद्धू तो आज भी वहीं है। 

सिद्धू ने कहा कि वह पंजाब के लोगों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे कभी भी पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने 'आप' और बादल पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल के टवीट के बाद नवजोत सिद्धू ने जवाबी हमला बोला है। सिद्धू ने कहा है कि पंजाब माडल आपके जैसे खाली वादों और अनुमानों पर नहीं बल्कि अपेक्षित खोज पर बनाया गया है। सिद्धू ने कहा कि सिर्फ चुनावों में दिखाई देने वाला राजनीतिज्ञ पंजाब की जमीनी हकीकत को कभी नहीं जान सकता। 5 साल जब 'आप' पंजाब से दूर था तो सिद्धू ने रेत माइनिंग नीति बनाई, इसको माइनिंग माफिया विरुद्ध लागू करने के लिए लड़ा और लोगों के मुद्दे उठाए थे। तब 'आप' सिर झुकाव कर ड्रग माफिया से माफी मांगते रहे थे।

सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल पॉलिटिकल टूरिस्ट है, पिछले 5 सालों में यह पंजाब में क्यों नहीं आया। पंजाब में महिलाओं को 1000 रूपए देने का ऐलान करने वाले केजरीवाल से पूछों इनकी कैबिनेट में एक भी महिला क्यों नहीं है। उन्होंने कहा केजरीवाल झूठा है यह तो सुखबीर से बड़ा गप्पी निकला।  केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लड़ाई कम्प्यूटर पर नहीं लड़ी जाएगी बल्कि पंजाब के खेतों में लड़ी जाएगी। सिद्धू ने केजरीवाल को चुनौती दी कि वह टी.वी. पह लाइफ होकर उनके साथ बहस करे। सिद्धू ने यह भी कहा अगर पंजाब में केजरीवाल जीता तो वह राजनीति हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ देंगे।

सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर पंजाब के हर मजदूर को पहल दी जाएगी। जो किसान 5  एकड़ से कम जमीन पर काम करेगा, उसे  400 रुपए भत्ता दिया जाएगा। यदि केंद्र सरकार फसलों पर एम.एस.पी. नहीं देती है तो पंजाब सरकार दालें, आईल सीड पर एम.एस. पी. देगी। 

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News