सिद्धू के समारोह में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ की FIR दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 12:32 PM (IST)

चंडीगढ़(सुशील): यहां सैक्टर 15 स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। इसके मद्देनजर चंडीगढ़ के सेक्टर 11 की थाना पुलिस ने पंजाब के विभिन्न जिलों से आए अज्ञात लोगों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा 51 बी और 188 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। 

पुलिस के मुताबिक यह सभी लोग पंजाब कांग्रेस भवन में एकत्र हुए थे जिस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हुई और बहुत से लोग बिना मास्क के नजर आए । जबकि चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से साफ तौर से कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन जारी कर रखी गई है। इसी के साथ ही कार्यक्रम में शामिल लोगों ने भी डीसी के आदेशों की भी अवहेलना की, जिसके चलते आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में जांच करने में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News