ब्रह्म महिंद्रा की ओर से बुलाई मीटिंग में नहीं पहुंचे सिद्धू

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 02:23 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद चाहे नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर में पार्टी वर्करों के साथ बैठकें कर रहे हैं परन्तु उन्होंने अभी भी सरकारी कामकाज से दूरी बनाई हुई है क्योंकि बीते दिन स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म महिंद्रा की तरफ से बुलाई गई रिव्यू मीटिंग में नवजोत सिद्धू ने हिस्सा नहीं लिया। ब्रह्म महेन्दरा ने यह मीटिंग अमृतसर में चल रहे विकास कामों का जायजा लेने के लिए बुलाई थी, जिसमें ओ.पी. सोनी, इन्दरबीर सिंह, डा. राज कुमार वेरका, सुनील दत्त, कर्मजीत सिंह रिंटू और अन्य पहुंचे हुए थे परन्तु सिद्धू इस मीटिंग में दिखाई नहीं दिए।

इस मौके ब्रह्म महिंद्रा ने कहा कि प्रोटोकॉल के मुताबिक सिद्धू समेत सभी विधायकों को इस मीटिंग के लिए बुलाया गया था। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मीटिंग दौरान ब्रह्म महिंद्रा ने कहा कि अमृतसर की धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के मद्देनजर शहर का विकास करना पंजाब सरकार के एजंडे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। 

Vaneet