नंदन निलेकणी के साथ सिद्धू ने ई-गवर्नैंस पर चर्चा की

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 10:20 AM (IST)

चंडीगढ़ (प.स.): पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज इन्फोसिस के सह-संस्थापक नंदन निलेकणी से मुलाकात कर राज्य के सभी 167 शहरी निकायों में ई-गवर्नैंस के माध्यम से हुई प्रगति पर चर्चा की। सरकारी बयान में कहा गया है कि मंत्री ने निलेकणी के साथ इन्फोसिस के मोहाली परिसर को शुरू किए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा की। बयान में कहा गया कि बेंगलूर में हुई यह चर्चा सरकारी सेवाओं को लोगों के द्वार पर मुहैया करवाने पर केन्द्रित रही। इस संदर्भ में ई-गवर्नैंस पारदॢशता बढ़ाने, सेवा पूर्ति को सरल बनाने और दक्षता में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। इस पूरे अभियान के परिणामस्वरूप राजस्व संग्रह में कई गुना वृद्धि होगी। इससे लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं मिलेंगी। सिद्धू ने कहा कि आई.टी. के 500 विशेषज्ञों को टी.सी.एस. के माध्यम से शहरी स्थानीय निकायों में क्षमता निर्माण के लिए रखा जाएगा।

Punjab Kesari