सिद्धू ने पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष से गले मिल किया शहीदों का अपमान: चुग

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 09:50 PM (IST)

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय मंत्री तरूण चुग ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान में इमरान खान के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा से गले मिलने पर भत्र्सना करते हुए इसे 125 करोड़ देशवासियों, सैनिकों, शहीदों का अपमान और इनके परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा बताया। 

चुग ने यहां जारी एक बयान में कहा कि सिद्धू ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति के साथ बैठ कर भारतीय संसद द्वारा पारित उस प्रस्ताव का भी उल्लंघन किया है जिसमें पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा माना गया है। उन्होंने कांग्रेस से इस पर अपना ²ष्टिकोण स्पष्ट करने की भी मांग की। उन्होंने दावा किया कि सिद्धू कांग्रेस की शह पर राजस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ विधानसभा चुनावों से पहले पाकिस्तान जाकर देश के एक विशेष समुदाय को संदेश देना चाहते हैं। कांग्रेस हाईकमान यह काम मणिशंकर अय्यर और सलमान खुर्शीद जैसे नेताओं को पाकिस्तान भेज कर ‘मोदी सरकार’ से छुटकारा दिलाने के लिए पहले भी कर चुका है।  

Vaneet