शुक्र है सिद्धू को समझ आया रास्ता खोलने का निर्णय सरकारें लेंगी न कि जनरल बाजवा : चुघ

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 11:55 PM (IST)

अमृतसर (कमल): भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर करतारपुर कोरिडोर खोलने की पाकिस्तान द्वारा दी गई गैर-रस्मी स्वीकृति के संबंध में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शुक्र है सिद्धू को समझ आया कि रास्ता खोलने का निर्णय भारत व पाकिस्तान की सरकारों व उनके प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री ने लेना है न कि खूनी जनरल बाजवा ने। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मिशन-2019 के अंतर्गत मुस्लिम वोट बैंक पक्का करने के लिए पाकिस्तान को रिझाने की जिम्मेदारी मणिशंकर अय्यर से लेकर नवजोत सिंह सिद्धू को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के  खूंखार सेनापति जनरल बाजवा से झफ्फी डालने की ‘गुड़ती’ सिद्धू को राहुल गांधी से मिली है। उन्होंने कहा कि दशकों से पाकिस्तान करतारपुर कोरिडोर खोलने की बात कर चुका है लेकिन कभी भी इस मामले में गम्भीर नहीं हुआ है। नवजोत सिंह सिद्धू को अपने पाकिस्तानी मित्रों को इस मामले में सरकारी तौर पर प्रस्ताव बनाकर भारतीय विदेश मंत्रालय को भेजने के लिए पत्र लिखना चाहिए।

Des raj