सिद्धू ने खाली किया सरकारी आवास,Twitter के जरिए दी जानकारी

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 03:53 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): मंत्री पद से इस्तीफा मंजूर होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने मंत्री के तौर पर मिली सरकारी सुविधाएं भी छोड़ दी हैं। उन्होंने  सबसे पहले अपना सरकारी आवास छोड़ा दिया। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि  सरकारी आवास को खाली करके उन्होंने उसे पंजाब सरकार के सुपुर्द कर दिया है। इस दौरान सिद्धू दंपति मीडिया के सवालों से बचता नजर आया। आपको बता दें कि दोपहर बाद सिद्धू के सैक्टर-2 स्थित 42 नंबर सरकारी आवास पर सामान पैक होना शुरू हो गया था और उसे ले जाने के लिए गाडियां पहुंच गई थीं। सरकारी आवास में ज्यादातर सामान तो सरकारी ही होता है, परंतु सिद्धू का अपना निजी सामान भी यहां था।

सिद्धू ने अपने कुत्ते वगैरह तो पिछले दिनों ही पटियाला आवास भेज दिए थे।  बाकी सामान अमृतसर आवास की ओर भेजा गया है। सिद्धू ने आवास में अपने साथ मिले सरकारी स्टाफ को भी लौटा दिया है। वह अभी अज्ञातवास में हैं, जिसके बारे में किसी को मालूम नहीं पड़ रहा, परंतु सुनने में आया है कि उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू यहीं हैं । सरकारी आवास से सामान पैक करने का कार्य उनके द्वारा ही करवाया गया। अब इस्तीफा मंजूर होने के बाद सभी नजरें सिद्धू के अगले कदम पर टिकी हैं, चर्चा है कि 22 जुलाई को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग के बाद ही वह अपने पत्ते खोलेंगे।

swetha