बड़ी खबर: पंजाब प्रधान बनने के बाद पहली बार कैप्टन को मिलने पहुंचे नवजोत सिद्धू

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 04:06 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस को लेकर अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब कांग्रेस  प्रदेश अध्यक्ष  बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू आज पहली बार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ मुलाकात कर रहे हैं। कैप्टन और सिद्धू के बीच यह मीटिंग पंजाब सचिवालय में चल रही है।

PunjabKesari

इस मौके पर सिद्धू के साथ नए कार्यकारी प्रधानों सहित कुछ मंत्री भी मौजूद हैं। कैप्टन और सिद्धू की इस मीटिंग को बेहद अहम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सिद्धू ने सीएम से घर में मिलने का समय मांगा था लेकिन सीएम ने घर की बजाए दफ्तर में  आने को कहा है। पता चला है कि हाईकमान ने सिद्धू को इस संबंध में आज सुबह निर्देश जारी किए थे कि वह कैप्टन से मिल कर आएं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News