सिद्धू मूसेवाला को किया जा रहा बदनाम : कांगड़

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 02:44 PM (IST)

बठिंडा(विजय): उच्च न्यायालय के निर्देश पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आदेश जारी कर ‘शूटर’ फिल्म को बैन कर दिया और इसके निर्माता के विरुद्ध भी मामला दर्ज कर लिया। वहीं पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने जवाब देते हुए सिद्धू मूसेवाला की तारीफ की और कहा कि लड़का अभी युवा है और अच्छा गाता है उसे बदनाम किया जा रहा है।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अश्लील व हिंसक गायकों के विरुद्ध कार्रवाई होगी यह पंजाब सरकार का फैसला है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के विरुद्ध मानसा पुलिस ने ’गन कल्चर’ व हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप में हाईकोर्ट के निर्देशों पर मामला दर्ज किया है। उसके साथ मनकीरत औलख सहित 5 अन्य अज्ञात लोगों पर भी आरोप लगे हैं। इसी तरह सिद्धू मूसेवाला के बारे में कांगड़ का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों की ओर से सिद्धू को बदनाम किया जा रहा है। अगर कोई गायक संस्कृति पर प्रहार करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई बनती है।

Edited By

Sunita sarangal