Sidhu Moose Wala की मां ने क्रिश्चियन समुदाय को भेजा 10 लाख का नोटिस, 15 दिन के अंदर-अंदर...

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 11:32 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर का जालंधर में पुतला जलाने के मामले में नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, चरण कौर ने अपने वकील के माध्यम से क्रिश्चियन ग्लोबल एक्शन कमेटी को 10 लाख रुपये का लीगल नोटिस भेजा है।

PunjabKesari

नोटिस में उनकी ओर से वकील गुरविंदर संधू ने कमेटी से पूछा है कि पुतला लगाने के पीछे किसका निर्देश था, इसका साफ-साफ खुलासा 15 दिनों के भीतर किया जाए। इसके साथ ही, नोटिस में मांग की गई है कि कमेटी लिखित माफी जारी करे और इस माफीनामे को अखबारों में प्रकाशित करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जाए। चरण कौर ने 10 लाख रुपये का मुआवजा भी मांगा है। नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि अगर तय समय में जवाब या माफी नहीं आई, तो कमेटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News