Sidhu Moose Wala Murder: लॉरैंस बिश्नोई से पंजाब पुलिस ने पूछे 50 सवाल , दिए कुछ ऐसे जवाब

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 09:16 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत सिंह): सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले की जांच कर रही पंजाब पुलिस के सवालों को गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई लगातार टालने और घुमा-फिराकर जवाब देने की नीति अपनाए हुए है। पुलिस द्वारा दूसरे दिन भी कई घंटे तक लगातार पूछताछ की गई, लेकिन उससे भी पुलिस पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो पाई है। 

सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई से इस हत्याकांड से संबंधित सभी लोगों की कडिय़ां जोड़ते हुए 50 के करीब सवाल किए गए, जिनमें दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए गैंगस्टर शाहरुख द्वारा मूसेवाला के घर की रेकी करने के कबूलनामे से लेकर गोल्डी बराड़ के जरिए शूटरों को वाहन वगैरह उपलब्ध कराने और हत्या के लिए इस्तेमाल की गई ए.एन.-94 राइफल जैसे हथियार कहां से उपलब्ध कराए गए जैसे मुद्दों पर संबंधित रहे। सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस को गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई द्वारा ज्यादातर सवालों के जवाब नहीं के तौर पर दिए गए और कुछेक में उसने घुमा-फिराकर बात को कबूल किया है, लेकिन पंजाब पुलिस इस सब से संतुष्ट नहीं है।

Content Writer

Vatika